मराठी

पालक जिम्मेदारी पर कार्यशाला को प्रतिसाद

अकोला/दि.२६ – समाजसेवा एव महिला उत्थान हेतू कार्यरत इनरव्हील क्वीन्स, रोटरी मिडटाऊन एंस के संयुक्त तत्वाधान मे तथा एम पॉवर द्वारा आयोजित बच्चे के प्रती अभिभावक वर्ग की जिम्मेदारीया इस विषय पर सिक्रेट ऑफ परेंटीग कार्यशाला ली गयी.इस अनुठी ऑनलाईन कार्यशाला को अभिभवाक एव पाल्य वर्ग ने काफी प्रतिसाद देकर बच्चो के प्रती कोनसी भूमिका अपनाना चाहिये इस की जानकारी प्राप्त की.
इस ऑनलाईन पालक जिम्मेदारी कार्यशाला मे प्रमुख वक्ता के रूप जीवन प्रेरक, जलगाव के डॉ.तुषार चोथानी,महेश मुंदडा उपस्थित थे.डॉ. चोथानीने अपने इस व्याख्यान मे पालको की अपने पाल्यो के प्रती जिम्मेदारीया अवगत करायी.उन्होंने इस वेबिनोर मे
समिल्लित माता पिता को सवाल कर उनसे पोलिंग के जरिये संवांद साधा.माता पिता का अपने बच्चो के प्रति व्यवहार,उनसे अपेक्षाये आदी विषयपर अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर पाल्य एव पालक वर्ग के
समन्वयन की जानकारी प्रदान की.इस अवसर पर इंस्टीट्युट के महेश मुंदडा ने संस्था की जानकारी दी.
इनरव्हील क्वीन्स की अध्यक्षा जागृती लोढीया ने कार्य परिचय दिया.अतिथी परिचय रोटरी मिडटाऊन एंस की चेअरपर्सन किरण हीरानंदानी ने,स्वागत भारती सारडा ने तथा आभार बरखा गुप्ता ने माना.इस ऑनलाईन व्याख्यान मे इनरव्हील क्वीन्स सचिव स्नेहा चावला, उपाध्यक्षा तेजल मेहता,कोषाध्यक्ष प्रेरणा थावरानी,आयपीपी अध्यक्षा प्राची खंडेलवाल, आयएसओ अनुराधा अग्रवाल,सीसी फातेमा हिरानी,कार्यकारी सदस्य नेहा गुप्ता,काजल जसूजा,एकता अग्रवाल,सोनल संकलेचा,दिपाली जस्मतिया,रीचा चिमा,क्लब अडवायझर पिपी संजना तोष्णीवाल, सीसीसीसी पिंकी हिरानंदानी,तांत्रिक समन्वयक डॉ.सुरभी केशवानी समेत इनरव्हील क्वीन्स,रोटरी मिडटाऊन एंस एव नॉर्थ की सदस्याये एव पालक वर्ग सम्मिलित हुवा था.

Attachments area

Related Articles

Back to top button