मराठी

प्राणवायु के साथ अचलपुर में 255 और चांदूर बाजार में 75 बेड उपलब्ध हुए 

राज्यमंत्री बच्चू कडू के विशेष प्रयत्नों से

परतवाड़ा/अचलपुर दि.५ -:कोविड 19 महामारी से पीड़ित मरीजों का इलाज करने की दृष्टि से स्थानीय कुटीर अस्पताल (कोविड डेडिकेटेट)में 50 शयनिका के साथ सुसज्जित कोविड अस्पताल का प्रबंध राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया था.उक्त रुग्णालय में आज तक भर्ती हुए हर पेशंट को हर जरूरी उपचार और औषधियों की सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करवाई गई है.बच्चू कडू के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक संसाधन,सामग्री उपलब्ध होने से अनेक मरीजों के प्राण बचाना संभव हो सका था. कोविड अचलपुर केंद्र में जनवरी 2021 से अप्रैल माह तक 836 कोरोना  मरीजों का सफल उपचार किया गया था,इसमें 707 कोरोना रुग्ण को  पूरी तरह स्वस्थ किया गया,122 रुग्णों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया था.आज 5 मई को कॉटेज अस्पताल में 64 कोरोना मरीज औषधोपचार का लाभ ले रहे है.
 अब कोरोना पार्ट टु, लहर दूसरी के वक्त जवाबदारी और भी बढ़ चुकी है.कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रख संसाधनों और सामग्री की संख्या बढ़ाना भी जरूरी हो गया था.प्राणवायु की (आक्सीजन) कमी के चलते कोरोना मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.बेड(शयनिका)और ऑक्सीजन का संकट दूर करने के उद्देशय से बच्चू कडू ने स्थानीय एसडीओ कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया था.बैठक में अभी फिलहाल कोविड उपचार केंद्र अचलपुर में उपलब्ध सुविधा और भविष्य में होनेवाली परेशानियों की समीक्षा इस बैठक में की गई.बैठक में सुझाये गये प्रस्ताव अनुसार पूर्व में कोविड सेंटर पर उपलब्ध 15 अति सतर्कता ,30 आक्सीजन युक्त और 5 सामान्य बेड उपलब्ध है.अब इनकी संख्या में वृध्दि की जाएंगी.अब केंद्र पर 75 बेड आक्सीजन युक्त होंगे.उसी प्रकार बाबासाहेब आंबेडकर छात्रावास में 65 बेड उपलब्ध है.यहां भी 15 शयनिका अतिरिक्त उपलब्ध कराई जाएंगी.बुरड़घाट कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड उपलब्ध है,यह मिलाकर अब अचलपुर में कोविड मरीजों के उपचार हेतु 255 बेड्स की व्यवस्था होंगी.इन सभी संसाधनों के बलबूते स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड 19 के मरीजों की योग्य सेवा सुश्रुषा कर पाएंगी.
  सभा मे बच्चू कडू ने बताया कि ग्रामीण रुग्णालय चांदूर बाजार में 50 आक्सीजन बेड और 25 जनरल बेड की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश जिलाधीश को दिए गए है.
संलग्न-:फ़ोटो

Related Articles

Back to top button