बुलढाणा के विवाहिता की मासूम के साथ आत्महत्या

बुलढाणा /दि. 18 – सिंधखेड राजा तहसील के जांभोरा की विवाहिता ने अपने डेढ साल के बेटे के साथ मायके में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. मराठवाडा के जिंतुर तहसील के मानकेश्वर शिवार में बुधवार को यह घटना उजागर हुई. मृतक मां बेटे का नाम शारदा भरत देशमुख (25) और आदर्श भरत देशमुख (डेढ वर्ष) है.
जानकारी के मुताबिक जांभोरा निवासी भरत नारायण देशमुख (30) की पत्नी शारदा यह बेटे आदर्श को लेकर जालना जिले के शंभू महादेव के दर्शन को जाने घर से निकली थी . 10 अगस्त को पति भरत भी उसके साथ गया. शंभू महादेव के दर्शन के बाद उसने पत्नी को मायके भेज दिया. पत्नी मायके नहीें पहुंची इस कारण उसकी तलाश शुरू हो गई. 12 अगस्त को मां-बेटे के गुमशुदा होने की शिकायत जालना जिले के शेवली थाने में दर्ज की गई. 13 अगस्त को मानकेश्वर शिवार के एक कुएं में शारदा देशमुख और उसके बेटे आदर्श देशमुख का शव बरामद हुआ. दहेज के लिए अत्याचार किए जाने के कारण शारदा ने आत्महत्या की रहने की शिकायत मृतक के मायकेवालो द्बारा दिए जाने के बाद जिंतुर पुलिस ने पति और ससूर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Back to top button