कार खरीदने के लिए विवाहिता पर अत्याचार
मुंबई में फ्लैट लेने भी मांगे पैसे

अमरावती/दि.17 – पति समेत ससुराल के सदस्या में पारिवार अत्याचार किए रहने की शिकायत 26 वर्षीय विवाहिता ने चांदुर रेलवे थो ने दर्ज की है. इस आधार पर पुलिस ने 15 नवंबर की शाम विवाहिता के पति अनूप, ससुर दिलीप, सास और देवर के खिलाफ पारिवारिक अत्याचार का मामला दर्ज किया है. 15 अप्रैल से 23 अगस्त के दौरान शारीरिक व मानसिक अत्याचार की यह श्रृंखला चली.
शिकायत के मुताबिक मुंबई में फ्लैट खरीदने के लिए पिता से पैसे मांगने के लिए पति ने दबाव डाला. यह बात सास, ससुर और देवर को बताने पर उन्होंने पति को समझाने की बजाय विवाहिता के साथ गालीगलौच कर छिंटाकशी की. पिता से पैसे लेकर आ अन्यथा मायके भेज देने की धमकी भी उन्होंने विवाहिता को दी. बेटी का संसार न उजडने के लिए पिता ने उसे 60 हजार रुपए दिए. वह पैसे विवाहिता ने पति को लाकर दिए. कुछ दिनों बाद फिर से पति अनूप कार खरीदने के लिए अपनी पत्नी पर दबाव डालने लगा. लेकिन पिता की स्थिति दयनीय रहने से वे मांग पूरी नहीं कर पाए, ऐसा विवाहिता ने स्पष्ट किया इस कारण आरोपी ने बेदम मारपीट और गालीगलौच की ऐसा विवाहिता का कहना है.





