राष्ट्रीय खेल दिवस पर मिनी मैराथन स्पर्धा
चार समूह में पांच- पांच पुरस्कार प्रदान

* शारदा और शांति निकेतन स्कूल में आयोजन
अमरावती / दि. 29 – शारदा विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय तथा शांतिनिकेतन इंटरनेशनल स्कूल, अमरावती के सौजन्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य मिनी मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा को विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद प्राप्त हुआ.
स्पर्धा का उद्घाटन संस्था के सचिव मा. डॉ. अमोल सर, उपाध्यक्ष श्री आकाश भोयर सर, प्राचार्य श्री विशाल सु. भोयर सर, ज्येष्ठ शिक्षक श्री आर. एम. दरणे सर, तथा पुलिस निरीक्षक श्री रामदास पालवे सर के करकमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया.
इस मिनी मैराथन में 10 वर्ष, 12 वर्ष, 14 वर्ष और 17 वर्ष इन चार आयु वर्गों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक (मेडल) प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मधुकरराव कांबे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस निरीक्षक श्री निलेश गावंडे साहेब की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त शिक्षकवृंद एवं स्वयंसेवकों ने परिश्रमपूर्वक योगदान दिया.
इस उपक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का विकास हुआ, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मकता, अनुशासन तथा एकता जैसे गुणों का भी सुंदर परिचय मिला। राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व रेखांकित करता हुआ यह आयोजन संपूर्ण रूप से सफल सिद्ध हुआ.





