कारंजा का नाबालिग अमरावती में अपहृत

राजापेठ थाने में हंगामा और भीडभाड

* पडताल में हुआ बडा खुलासा
* लडकी के साथ घूम रहा था मॉल में
अमरावती/दि.1 – बडनेरा रोड के प्रसिद्ध मॉल में एक युवती के साथ करते, घूमते कारंजा के नाबालिग का वहां से अज्ञात लोगों ने शनिवार दोपहर अपहरण कर लिया. जिसकी भनक परिजनों को लगने पश्चात भारी भीड राजापेठ थाने पर जमा हो गई. उपरांत नाबालिग द्वारा एक युवती को बहलाने का मामला भी सामने आने की जानकारी भरोसेमंद सूत्रों ने अमरावती मंडल को मिली और यह भी पता चला कि, किसी संगठन के लोगों ने ही कारंजा के नाबालिग की कथित करतूत के कारण वाहन से उसका अपहरण कर लिया था.
अल्पसंख्यक समाज का 16 वर्षीय किशोर शनिवार को अमरावती आया था. यहां बडनेरा रोड के प्रसिद्ध मॉल में वह किसी विधर्मी युवती के साथ घूम रहा था. ऐसे में दोपहर 2 बजे के दौरान संगठन के लोग वहां आए और किशोर को वाहन में बैठाकर ले गए. उस वाहन की जानकारी भी किशोर के पिता ने राजापेठ थाने में दी. कारंजा के रहनेवाले फिर्यादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया. शिकायत में उस व्यक्ति ने बताया कि, उसके बेटे ने ही फोन कर उसे अपने अपहरण किए जाने एवं वाहन मारुती इर्टीका कार होने की जानकारी दी. पुलिस ने आननफानन में पडताल शुरु की. मामला दो समाज का होने से थाने में भारी भीड भडक्का हो जाने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी. उसक किशोर का पता चल गया. अपहरण का आरोप करनेवाले लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. उपनिरीक्षक इकबाल खान जांच कर रहे हैं.

Back to top button