वारकरियों के लिए 8 जुलाई से मीरज- नागपुर विशेष ट्रेन
पंढरपुर से भाविकों को वापस लाने व्यवस्था

* भाविकों की बढती संख्या को देखते हुए मध्य रेलवे का निर्णय
अमरावती / दि.28– आषाढी एकादशी निमित्त पंढरपुर विठुराया के दर्शन के लिए जानेवाले जिले के वारकरियों की बढती संख्या को देखते हुए नए अमरावती रेलवे स्थानक से पंढरपुर विशेष चार ट्रेन की व्यवस्था की गई है. लेकिन यह 4 ट्रेन पर्याप्त नहीं है. जिसमें पंढरपुर से भाविकों को वापस लाने के लिए मीरज- नागपुर यह अतिरिक्त ट्रेन 8 जुलाई को चलाई जाएगी. विशेषत: इस ट्रेन से जिले के वारकरीे बडनेरा, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे स्थानक पर उतर सकेंगे.
ट्रेन क्रमांक 01213 , 8 जुलाई को मिरज से दोपहर 12.55 बजे छुटेगी और दूसरे दिन नागपुर रेलवे स्थानक पर दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी. इसी दौरान यह ट्रेन पंढरपुर यहां दोपहर 3.55 बजे तथा बडनेरा सुबह 8.50 बजे बडनेरा पहुंचेगी. इस ट्रेन को मार्ग में आनेवाले पंढपुर, कुर्डूवाडी, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर , चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे, पुलगांव, वडगांव, अजनी रेलवे स्थानक पर स्टॉपेज दिया गया है.
इस ट्रेन में दो वातानुकूलित तृतीय, 10 शयनयान, 4 सामान्य द्बितीय श्रेणी व 2 द्बितीय श्रेणी के कंपार्टमेंट है. उसी प्रकार जिन भाविकों को किसी कारण से नई अमरावती- पंढपूर ट्रेन से विठूराया के दर्शन करना संभव नहीं है उनके लिए पंढरपूर जाने के लिए ट्रेन क्रमांक 01205 नागपुर-मीरज ट्रेन की सुविधा है. यह विशेष ट्रेन 4 व 5 जुलाई को बडनेरा बस स्थानक से दोपहर 12 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुविधा जनक है. ट्रेन क्रमांक 01206 मीरज-नागपुर 5 व 6 जुलाई को वापस लौटेगी. विशेषत: इस ट्रेन को पंढरपुर स्थानक पर स्टॉपेज दिया गया है.
* नई अमरावती -पंढरपुर ट्रेन की विशेष चार फेरी
आषाढी एकादशी के निमित्त अमरावती के भाविकों को विठ्ठल माउली के दर्शन हेतु मध्य रेलवे द्बारा अकोली नई अमरावती रेलवे स्थानक से पंढरपूर विशेष ट्रेन की सुविधा दी गई है. जिसमें दो फेरी भाविकों को पंढरपूर ले जाने के लिए व दो फेरी पंढरपुर से वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा की गई है. ट्रेन क्रमांक 01119 पंढरपुर विशेष ट्रेन नई अमरावती से 2 व 4 जुलाई को दोपहर 2.40 बजे वारकरियों को लेकर रवाना होगी. उसके बाद 18 घंटे 30 मिनीट का सफर कर दूसरे दिन 9. 10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. ट्रेन क्रमांक 01120 यह पंढरपुर से 3 व 6 जुलाई को शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेेंगी और नई अमरावती स्थानक पर दूसरे दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी इसमें दो द्बितीय श्रेणी के वातानुकूलीत, 10 शयन यान, चार सामान्य द्बितीय श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी केवल बैठक और सामान सहित गार्ड ब्रेक व्हैन की विशेष व्यवस्था है.





