राजापेठ थाना क्षेत्र से लापता बच्चा मिला नागपुर में

ट्रेन में टीसी ने पकडा था बेटिकट, रेलवे पुलिस को सौंपा था

* रेलवे पुलिस ने बच्चे को रखा था बालगृह में
* जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस व परिजन हुए नागपुर रवाना
अमरावती /दि.8- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 34 वर्षीय महिला का 11 वर्षीय बच्चा विगत 3 सितंबर को अचानक ही अपने घर से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसी बीच बच्चे के परिजनों को नागपुर स्थित बाल सुधार गृह से फोन के जरिए सूचित किया गया कि, उक्त बच्चा नागपुर के बाल सुधार गृह में पूरी तरह से सुरक्षित व सकुशल है. जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली. साथ ही राजापेठ पुलिस सहित बच्चे की मां तुरंत ही बच्चे को लाने के लिए नागपुर रवाना हुए.
इस पूरी घटना को लेकर मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक विगत 3 सितंबर को सुबह 7 बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ खेलकर आने की बात कहते हुए घर निकला 11 वर्षीय बच्चा स्कूल जाने का समय हो जाने के बावजूद घर पर वापिस नहीं लौटा. जिसके चलते बच्चे की मां ने उसकी खोजबीन करनी शुरु की. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. जिसके चलते बच्चे की मां ने तुरंत राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. इसी दौरान बच्चे की मां को नागपुर स्थित बालगृह से फोन करते हुए सूचित किया गया कि, उक्त बच्चा नागपुर के बालगृह में सुरक्षित व सकुशल है. साथ ही यह भी बताया गया कि, उक्त बच्चा एक अन्य बच्चे के साथ रेलवे में सवार होकर नागपुर की ओर जा रहा था और उनके पास ट्रेन का कोई टिकट भी नहीं था. ऐसे में यात्रा के दौरान टिकट चेकर ने इन दोनों बच्चों को बेटिकट रहने के चलते पकडकर रेलवे पुलिस के हवाले किया और रेलवे पुलिस ने दोनों बच्चों को नागपुर के बाल सुधार गृह में रखवाया. जहां पर दोनों बच्चों ने अपने नाम व पते बताने के साथ ही अपने परिजनों के मोबाइल नंबर भी बताए. जिसके आधार पर बाल गृह के अधिकारियों ने उक्त बच्चे की मां से संपर्क कर बच्चे के सकुशल रहने की जानकारी दी. जिसके बाद उक्त बच्चे की मां और राजापेठ पुलिस का दल तुरंत ही बच्चे को लाने के लिए नागपुर रवाना हुए.

Back to top button