विधायक प्रताप दादा अडसड ने दी प्राचीन भैरव मंदिर को भेंट

अमरावती/ दि. 14 – परकोटे के भीतर 225 वर्ष पहले के शहर के एकमात्र भैरव बाबा मंदिर को हाल ही में बीजेपी विधायक प्रताप दादा अडसड ने शुभकामना भेंट दी. संयोग से उसी दिन भैरव जयंती होने से इस प्राचीन मंदिर में भाविकों की भारी भीड उमडी. विधायक अडसड ने भैरव बाबा के दर्शन का आशीर्वाद लिया.
मंदिर की ओर से गोपाल दुबे, विदर्भ केसरी डॉ. संजय तीरथकर, एड. चंद्रशेखर डोरले ने विधायक अडसड का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया. इस समय अमित हिंगमिरे, संजय वाघ, स्वप्निल जांभोले, शैलेश रेवस्कर, राजू चांगोले, दामोदर साबने, अमर मुले, उमेश केडिया, अमित गुप्ता, शैलेन्द्र ठाकुर और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button