विधायक राजेश वानखडे ने लिया नुकसान का जायजा
कृषि विभाग को पंचनामा करने के दिए निर्देश

अमरावती /दि.20 – तिवसा तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि व मूसलाधार बारिश के चलते रिहायशी बस्तियों व खेत-खलिहानों में पानी जा घुसा और बडे पैमाने पर जीवनावश्यक वस्तुओं सहित फसलों का नुकसान हुआ. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने मंडल राजस्व अधिकारी, तलाठी व सहायक कृषि अधिकारी के दल को साथ लेकर तुरंत ही बाढ प्रभावित क्षेत्रों एवं खेत-खलिहानों का दौरा किया. साथ ही कृषि विभाग को स्पष्टि दिशानिर्देश दिए कि, कोई भी आपदाग्रस्त किसान सरकारी सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए. अत: प्रत्येक खेत में जाकर पंचनामे की कार्रवाई की जाए.
अपने इस दौरे के तहत विधायक राजेश वानखडे ने तिवसा तहसील क्षेत्र के सालोरा, वर्हा, शिरजगांव मोझरी व अनकवाडी गांवों का दौरा करते हुए कपास, सोयाबीन, तुअर, ज्वार व साग-सब्जियों की फसलों को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही किसानों व नागरिकों से संवाद साधकर उन्हें ढांढस भी बंधाया. इस समय भाजपा के विधानसभा क्षेत्र संयोजक प्रदीप गौरखेड, पूर्व तहसील अध्यक्ष नीलेश श्रीखंडे तथा पुरुषोत्तम मुंधडा, राहुल थोटे व शुभम बोथे सहित कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी और आपदाग्रस्त किसान व नागरिक उपस्थित थे.





