आर्या आवारे का विधायक राणा ने किया सत्कार
खेलों इंडिया में जीत लायी 7 पुरस्कार

अमरावती / दि. 15-जिले से खेलों इंडिया में चुनी गई बॉस्केट बॉल खिलाडी आर्या विजय आवारे का विधायक रवि राणा के हस्ते हाल ही में स्नेहिल सत्कार किया गया. विधायक राणा ने आर्या को भावी खेल जीवन के लिए भी बधाई और शुभकामनाएं दी. आर्या ने खेलो इंडिया में 7 पुरस्कार अपने नाम किए हैं. वह डीपीएस शाला की होनहार छात्रा और खिलाडी है.
हाल ही में आर्या ने राजनांदगांव में हुए खेलो इंडिया के प्रशिक्षण वर्ग में सहभाग किया. विधायक राणाा ने उसे आगे के खेल जीवन के लिए सभी प्रकार से सहयोग करने का वादा किया. इस समय सुनील राणा, कमल किशोर मालानी, सुमति ढोके, रत्ना पाटील, चंद्रकांत दुधाने, सोपान बोरकर आदि उपस्थित थे. गत जून माह में आर्या ने सिंगापुर की स्पर्धा में भाग लिया. वह भारतीय बॉस्केट बॉल दल की कैप्टन थी.





