विधायक राणा ने किया मुंबई की मिलो का दौरा
आश्वासन समिति के सदस्य भी साथ में रहे उपस्थित

* कमला मील सहित 11 मिलो में भूखंड की अनियमितता की जांच
मुंबई /दि.30- राज्य की राजधानी मुंबई में कमला मील सहित 11 कपडा मिलों के भूखंडों को लेकर हुई अनियमितता से संबंधित शिकायतों को लेकर विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष रवि राणा ने समिति के सदस्य रहनेवाले विधायकों के साथ अपना मुआयना दौरा शुरु किया. इस दौरे में समिति सदस्य विधायक संजय बनसोडे, पराग शाह, विक्रम पाचपुते, अमीत झनक, अमोल पाटिल व वरुण सरदेसाई आदि भी शामिल है. जिन्हें मुंबई मनपा के आयुक्त भूषण गगरानी, अतिरिक्त आयुक्त बी. पी. शर्मा, अभिजीत बांगर, अश्विनी जोशी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा उपस्थित रहकर जानकारी दी गई.
बता दें कि, राज्य की राजधानी मुंबई के मध्यवर्ती भाग में अमल में लाए जा रहे 12 मील पुनर्विकास प्रकल्प में गंभीर अनियमितता होने की बात सामने आते ही विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष व विधायक रवि राणा की अध्यक्षता के साथ समिति सदस्यों का दौरा आयोजित किया गया. इस समिति ने अपने दौरे में पाया कि, कमला मील, पिरामीड मील व भारत मील प्रकल्प हेतु प्रकल्पांतर्गंत मजदूरों को घर व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया गया था. परंतु उन आश्वासनों की अब तक पूर्तता नहीं हुई है. इसके साथ ही समिति की प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस परिसर की 18 इमारतो में से केवल 7 इमारतो में ही कुछ प्रमाण में आईटी प्रणाली का प्रयोग हो रहा है. वहीं शेष इमारतो में ऐसी किसी यंत्रणा का कोई उपयोग नहीं हो रहा. जबकि आईटी प्रमाणपत्र सहित फायर एनओसी व अतिक्रमण स्थिति के संदर्भ में दस्तावेजों की जांच आवश्यक है. इसके साथ ही एफएसआई वृद्धि के कारण भी स्पष्ट किए जाने की मांग की गई है. साथ ही यह भी कहा गया कि, बीएमसी में ठेकेदार की सुविधा के अनुसार प्रारुप में बदलाव किया है और अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर की रिपोर्ट के अनुसार संबंधित निर्माण में नियम भंग होने की बात स्पष्ट रहने के बावजूद भी पालिका प्रशासन द्वारा उस समय कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समिति अध्यक्ष व विधायक रवि राणा ने स्पष्ट किया कि, समिति द्वारा अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सीएम फडणवीस को सौंपी जाएगी. साथ ही यह मामला सार्वजनिक हित से संबंधित रहने के चलते इसकी ओर पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई की जाएगी.





