आज और कल मध्यम बारिश !
प्रा. बंड का अंदाज

अमरावती/ दि. 23-प्रादेशिक मौसम विज्ञान केन्द्र नागपुर द्बारा लौटते मानसून की नवरात्रि दौरान तेज और मध्यम बरसात की संभावना के बीच अमरावती के मौसम विज्ञान प्रा. डॉ. अनिल बंड ने भी अंदाज व्यक्त किया है. प्रा. बंड ने आज और कल अमरावती जिले के अनेक भागों में मध्यम बरसात की संभावना व्यक्त की है. उसी प्रकार 25 से 30 सितंबर दौरान अमरावती, यवतमाल सहित पूर्व विदर्भ में कुछ जगह कोई दिन मूसलाधार और अधिकांश जगह हल्की, मध्यम बरसात का अनुमान व्यक्त किया है.
आ रहा तूफान ?
आंध्रा- उडीसा तट पर 25 सितंबर को नया कम दबाव क्षेत्र बन रहा है. जिससे 26 तारीख को तूफान में परिवर्तित होकर 27 तारीख को आंध्र और उडीसा के तटीय भागों को लांघने की संभावना है. जिससे विदर्भ में 1 और 2 अक्तूबर तक बारिश होने की आशंका प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की है.





