सोमवार 7 जुलाई को रह सकती है मोहर्रम की छुट्टी

मुंबई/दि.30 – आगामी 7 जुलाई को देशभर मेन मोहर्रम पर्व के चलते सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि कैलेंडर में इसे लेकर कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है. परंतु सरकार द्वारा ऐसा निर्णय लिया जा सकता है. इसके चलते सरकारी कार्यालयों व शालाओं को लगातार तीन दिनों विकएंड मिल सकता है.
बता दें कि, मोहर्रम से इस्लामी नववर्ष का प्रारंभ होता है और प्रति वर्ष मोहर्रम पर सरकारी अवकाश भी रहता है. इस वर्ष कैलेंडर में रविवार 6 जुलाई को मोहर्रम रहने का उल्लेख दर्शाया गया है. परंतु यदि 5 जुलाई को चांद दिखाई नहीं देता, तो उस स्थिति में मोहर्रम का पर्व 7 जुलाई को मनाया जाएगा. ऐसे में इस समय भले ही कैलेंडर में 6 जुलाई को मोहर्रम रहने का उल्लेख है. परंतु मोहर्रम 6 को मनाया जाएगा या फिर 6 जुलाई के शाम चांद दिखाई देने पर 7 जुलाई को मनेगा, इसे लेकर फिलहाल थोडा संभ्रम है. ऐसे में यदि 7 जुलाई को मोहर्रम रहने की घोषणा होती है, तो उस स्थिति में सरकार द्वारा सोमवार 7 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा सकता है. जिसके चलते रविवार के साथ-साथ सोमवार को भी सभी सरकारी कार्यालयों व शालाओं में सार्वजनिक अवकाश रह सकता है. जिसके चलते सभी लोगों को अपने तमाम जरुरी सरकारी व बैंकिंग संबंधी कामकाज शनिवार 5 जुलाई को ही निपटा लेने पडेंगे.
यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, लंबी छुट्टी की उम्मीद रखनेवाले नौकरीपेशा लोगों को इस विकएंड का कोई खास फायदा नहीं होनेवाला. क्योंकि आगामी सोमवार का अवकाश अगर व मगर में अटका हुआ है. ऐसे में पर्यटन सहित किसी भी अन्य काम के लिए सोमवार को भी बाहरगांव जाने के लिए सभी संबंधितों को अपने-अपने कार्यालयों में इसकी पूर्वसूचना पहले से देनी होगी. वहीं यदि 7 जुलाई को सरकारी अवकाश घोषित होता है, तो वह सभी नौकरीपेशा लोगों के लिए बोनस साबित होगा.

Back to top button