महाराष्ट्र पर सोमवार रहा भारी, अलग-अलग हादसों में 6 की मौत

कहीं एसटी बस पलटी, तो कहीं ‘हिट एंड रन’ का केस

मुंबई /दि.14- महाराष्ट्र में विगत 24 घंटों के दौरान एक के बाद एक विभिन्न हादसे घटित हुए. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए. यह हादसे ठाणे, रायगड व नांदेड जिले में घटित होने की जानकारी है. जिनके फोटो व वीडियो भी सामने आए है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.
इसे लेकर मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे शहर में शनिवार को दो अलग-अलग हादसे घटित हुए. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जिसके तहत तेज रफ्तार डंपर द्वारा टक्कर मारे जाने से बुरी तरह घायल पुलिस कर्मी सुरेश भालेराव ने इलाज के दौरान तम तोडा. वहीं घोडबंदर नागलाबंदर में एक अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने के चलते गजल टुटेजा नामक महिला की मौत हो गई. उधर रायगड जिले के मुरुंड-अलिबाग रास्ते पर बारशिव गांव परिसर में अलिबाग की ओर जा रही एस क्रॉस कार ने विपरित दिशा से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. जिससे दुपहिया पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया. इसके अलावा रायगड में ही मांडगांव से कुंभे की ओर आ रही एसटी बस निजामपुर के निकट सडक किनारे साइड लेते हुए अचानक फिसलकर पलट गई. इस समय बस में सवार 10 यात्री घायल हुए. जिन्हें उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा नांदेड जिले के धर्माबाद में भी एक एसटी बस के पलट जाने से करीब 10 से 12 यात्री घायल हो गए. जिनमें कुछ शालेय विद्यार्थियों का भी समावेश है. पता चला कि, विपरित दिशा से आ रही कार को बचाने के चक्कर में एसटी बस सडक से नीचे उतरकर पलटी खा गई. इस विचित्र हादसे में एक दुपहिया सवार भी घायल हुआ है.

Back to top button