माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा की मासिक सभा

विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों का किया सम्मान

* आगामी आयोजनों पर की गई चर्चा
अमरावती/दि.24 – माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा अमरावती की मासिक सभा 20 जुलाई को रोटरी हॉल में संपन्न हुई. मंच पर अध्यक्ष ओम प्रकाश नावंदर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपराम झंवर, उपाध्यक्ष शंकर भूतड़ा, सचिव संजय जाजू, प्रो. डॉ. प्रफुल्ल चांडक विराजमान थे. शंकर भूतड़ा द्वारा प्रस्तुत महेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बाद में एक बार ब्रह्मनाद किया गया. इसके उपरांत दिवंगत समाज भाई-बहनों को श्रद्धांजलि दी गई.
माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा हमेशा जो समाज बंधु एवं भगिनी कोई विशेष उपलब्धि हासिल करते है उन्हें प्रोत्साहित करती है. इसी कड़ी में सभा के संस्थापक सदस्य स्व. डॉ. रतनलालजी चांडक के पौत्र एड. अनिरुद्ध विनोद चांडक के लॉ की परीक्षा में मेरिट में पास होने पर स्वागत किया गया. हेमा लड्ढा एवं उनके पौत्र आरव लड्ढा का भगवत गीता पर आधारित श्रृंगेरी परीक्षा पास करने पर स्वागत किया गया. सभा में प्रो. डॉ. प्रफुल्ल चांडक की विशेष उपस्थिति रही. सभा द्वारा उनका स्वागत किया गया. डॉ प्रफुल्ल चांडक ने अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया एवं माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा को धन्यवाद देते हुए अपने मनोगत व्यक्त किए. इस मौके पर हेमा लड्ढा ने गीता पर आधारित विभिन्न परीक्षाएं एवं उनकी तथा आरव के उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी तथा सचिव संजय जाजू ने पूर्व अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालानी को एग्रोकेयर कृषिमंच नासिक द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 दिए जाने की जानकारी सभा को दी.
इस माह में जिन सदस्यों के जन्मदिन- विवाह दिन थे उन सदस्यों का फुल देकर स्वागत किया गया. सभा के वरिष्ठ सदस्य डॉ. हरगोविंद भट्टड़ ने बारिश के मौसम में आरोग्य विषयक सावधानियां इस पर संबोधन किया. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी दी. सभा के सदस्यों द्वारा श्रीकृष्ण, पांडुरंग, आषाढी एकादशी पर आधारित भजन पेश किए. जिसमें सांस देना प्रभु इतनी तो कम से कम, राधे तेरे चरणों की..,देहाची तिजोरी…., आदि मंत्रमुग्ध कर देनेवाले भजन थे. भजन के अंत सदस्यों ने विठ्ठल विठ्ठल के जयघोष के वारी की झांकी निकाली. भजन गानेवाले सभी सदस्यों का तुलसी का गमला देकर स्वागत किया गया.अध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर ने अपने संबोधन में अगली बैठक एवं वन भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभा में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी. सचिव संजय जाजू ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार मानते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की तथा सभी को भोजन के लिए आमंत्रित किया. सभी सदस्यों ने भोजन का आनंद लिया और सभा समाप्त हुई.
सभा में सर्व ओमप्रकाश नांवदर,रुपाराम झंवर, शंकर भुतडा, संजय जाजू, देवकिसन टवाणी,जुगल किशोर गट्टाणी, माणकलाल सोमानी, राधेश्याम बाहेती, महेंद्र बुब, डॉ हरगोविंद भट्टड़, नवीन भंडारी, एड. रामप्रकाश चांडक, दीपक जाजू, डॉ नंदकिशोर करवा, नवल लढ्ढा, गोपिकिसन लढ्ढा, एड. विजय लढ्ढा, रमेश लढ्ढा, चंद्रप्रकाश लढ्ढा, डॉ. सतीश माहेश्वरी, आनंद मालपानी, राजगोपाल मुंदड़ा, पुरुषोत्तम मुंदड़ा, रमेश मुरके, डॉ. सुभाष पनपालीया, ओमप्रकाश चांडक, ओमप्रकाश परतानी, विट्ठलदास राठी, डॉ. नंदकिशोर भुतडा, डॉ. नंदकिशोर राठी, घनश्याम राठी, अशोक झंवर, राजेश लढ्ढा, सुरेश सोमानी, लिलादेवी भट्टड़, सुशीला गट्टाणी, शांता काकाणी, पद्मा कलंत्री, उषा लढ्ढा, ऊर्मीला लढ्ढा, निर्मला लढ्ढा, प्रभा मोहता, शेवंताबाई मुंदड़ा, किरण मुंदड़ा, विमल नांवदर, लिलादेवी राठी, शकुंतला राठी, गिताबाई झंवर, लतादेवी झंवर, समन्वयक, संजयकुमार राठी आदि सदस्य उपस्थित थे.

 

Back to top button