30 हजार से अधिक भक्तों ने महाप्रसाद का लिया लाभ
इस्कॉन कौंडण्यपुर में श्रद्धापूर्वक मनाया आषाढी एकादशी महामहोत्सव

* भाजपा के रविराज देशमुख की उपस्थिति
कौंडण्यपुर/दि.14-इस्कॉन कौंडण्यपुर की ओर से आषाढी एकादशी निमित्त आयोजित यात्रा महामहोत्सव बडे ही भक्तिभाव और आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ. आषाढी एकादशी के दिन यानी रविवार 6 जुलाई को सुबह 8 बजे महोत्सव आरंभ हुआ. रात 8 बजे तक अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. इस दिन करीब 30 हजार भक्तों ने दर्शन का लाभ उठाया. उन्हें प्रेमपूर्वक एकादशी महाप्रसाद वितरित किया गया. भक्तों पूरे दिन कीर्तन, जाप और सेवा में समर्पित होकर ईश्वर का नामस्मरण किया. इस्कॉन संस्थापक आचार्य ए.सी.भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के वरिष्ठ शिष्य, इस्कॉन पदयात्रा प्रमुख, तथा महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ की ओर से जीवन गौरव सम्मान से पुरस्कृत, विश्वविख्यात कीर्तन सम्राट, त्रीदंड संन्यासी परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में यह महामहोत्सव आयोजित किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में भाजपा अमरावती ग्रामीण के जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख उपस्थित थे.





