मोर्शी पुलिस का जुआं अड्डे पर छापा
10 लाख रुपयों का माल बरामद, 4 जुआरी धरे गए

अमरावती /दि.26– समिपस्थ मोर्शी तहसील अंतर्गत पिंपलखुटा बु. में चल रहे जुआं अड्डे की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस के दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपयों का माल बरामद करते हुए 4 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक पिंपलखुटा में सत्तरगांव जलापूर्ति योजना के जल शुद्धीकरण केंद्र के पीछे जुआं अड्डा चलने की गुप्त सूचना मोर्शी पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके चलते मोर्शी पुलिस के डीबी स्क्वॉड ने 24 जुलाई को जाल बिछाते हुए इस जुआं अड्डे पर छापा मारा. जहां से शेख शाकीर शेख वजीर (43), अनिस शेख युनूस शेख (28), सतीश प्रभाकर राणे (43), योगेश चंद्रकांत चरडे (30) नामक चार लोगों को जुआं खेलते हुए रंगेहाथ पकडा गया. जिनके पास से 4550 रुपए नकद सहित 4 एन्ड्राईड मोबाइल व एमएच-27/एआर-1162 क्रमांक का चारपहिया वाहन ऐसे कुल 10 लाख 61 हजार 700 रुपए का माल भी जब्त किया. इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. जिनकी मोर्शी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक सूरज बोंडे के नेतृत्व में पीएसआई आकाश शिवणकर व तुषार चव्हाण एवं पुलिस कर्मी छत्रपति करपते व स्वप्निल बायस्कर द्वारा की गई.





