मोर्शी के विद्यार्थियों की अबेकस स्पर्धा में सफलता

मोर्शी/दि.17 – एवरेस्ट अबेकस एकेडमी द्बारा आयोजित 45 वीं राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा का अमरावती के देशमुख लॉन में आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में मोर्शी की जयश्री देशभ्रतार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियो ने शानदार सफलता प्राप्त की. यह स्पर्धा केवल 5 मिनट की थी. तीन छात्रों ने अलग-अलग स्तर पर जीत हासिल की.
प्रशिका देशभ्रतार ने तीन अंकी को एक अंकी भागाकार के पांच मिनट में 163 गणित हल किए. सेजल गेडाम ने 2 अंकों के एक अंकी गुणाकार के 121 गणित हल किए. आरव बाणेकर नामक छात्र ने बेरीज के 81 गणित हल किए. अनया तभाने, कनिष्ठ चक्रनारायण, अर्श गावंडे, अद्बिका हराले, महती गेडाम, ज्ञानदा गेडाम, ओवी गाडे, यशश्री खरबडे, रूही चौधरी, अनुराग चव्हाण, तमन्ना ठाकरे, विनीत हरले, अथर्व मानकर ने टॉप 10 में सफलता प्राप्त की. ओजस्वी माटकर, सक्षम टिक्कस, सारसी डाफे, प्रिशा उन्होने, नेत्रा धोटे, आराध्या राउत, अर्णव वानखडे, वेदिका आठवले, प्रयास ठाकरे, श्रुती गतफणे, पूर्वजा धोटे ने एक्सलंट ट्रॉफी प्राप्त की. स्वामी मेहंत, अंश वाघाडे, प्रियल मोहोड, सिध्दांत गजभिये, वंशिका हगवणे, मनस्वी ठोंबरे, लावण्य देशभ्रतार ने बेस्ट ट्रॉफी प्राप्त की.

Back to top button