सांसद बोेेंंडे ने कहा – पीएम मोदी युग पुरूष
कल जन्मदिवस धूमधाम से मनेगा

अमरावती/ दि. 16-बीजेपी नेता और राज्यसभा सासंद डॉ. अनिल बोंडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाने की घोषणा करते हुए पीएम मोदी को युग पुरूष बताया. डॉ. बोंडे ने कहा कि पीएम मोदी में एक आध्यात्मिक चेतना है. उनके नेतृत्व में भारत विश्व में प्रगति और प्रतिष्ठा की डगर पर है.
डॉ. बोंडे ने कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस उपलक्ष्य अमरावती की ग्राम दैवत अंबा माता और एकवीरा देवी मंदिरों में 75-75 दीप प्रज्वलित करने की घोषणा करते हुए समस्त अमरावती वासियों से महाआरती तथा पूजन में सहभागी होने का आवाहन किया. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने मोदी का जन्मदिन पखवाडे भर तक सेवा पखवाडा के रूप में आगामी 2 अक्तूबर तक मनाने का ऐलान किया है. जिसके तहत कल राजापेठ स्थित पार्टी कार्यालय में सबेरे 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.





