मुंबई – नागपुर, अमरावती- पुणे और हडपसर- नागपुर विशेष ट्रेन मंगलवार को

मध्य रेलवे विभाग ने दिवाली और छठ पूजा निमित्त संपूर्ण देश में विविध ट्रेन शुरू की

अमरावती/ दि. 27 – मध्य रेलवे विभाग द्बारा दिवाली पर घर आए लोगों का और इस पर्व के बाद वापसी का सफर शुरू होता है. लेकिन ट्रेनों में होनेवाली भीड को ध्यान में रखते हुए मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से नागपुर और अमरावती- पुणे यह विशेष ट्रेन 28 अक्तूबर को चलाने का निर्णय मध्य रेलवे के महाव्यवस्थापक विजयकुमार ने लिया है.
ट्रेन नंबर 01011 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – नागपुर विशेष ट्रेन यह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 12.20 बजे छुटेगी. गाडी नंबर 01012 नागपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यह विशेष ट्रेन नागपुर से 10.10 बजे छुटेगी. इस ट्रेन को दादर, ठाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, पाचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामणगांव रेलवे और वर्धा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहनेवाला है. इस ट्रेन को दो वातानुकूलित द्बितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्बितीय श्रेणी, 12 स्लीपर कोच, 4 सामान्य द्बितीय श्रेणी और 2 सामान्य श्रेणी समेत रक्षक ब्रेक वैन रहनेवाली है. ट्रेन नंबर 01403 पुणे- अमरावती विशेष ट्रेन पुणे से रात 7.55 बजे छुटेगी तथा ट्रेन नंबर 01401 पुणे- नागपुर विशेष ट्रेन पुणे से रात 10.30 बजे छुटेगी. इस ट्रेन को दौंड कॉर्ड लाइन, अहिल्या नगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मूर्तिजापुर और बडनेरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहेंगे. 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान, 6 सामान्य द्बितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्बितीय श्रेणी समेत गार्ड ब्रैक वैन रहेंगे. ट्रेन नंबर 01202 हडपसर- नागपुर विशेष ट्रेन हडपसर से दोपहर 3.50 बजे छूटेगी तथा ट्रेन नंबर 01410 नागपुर- पुणे विशेष ट्रेन यह नागपुर से 4.10 बजे छुटेगी. उरली, दौंड कॉर्ड लाइन, अहिल्यानगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव रेलवे और वर्धा रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा. इस ट्रेन को चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 श्यनयान, 6 सामान्य द्बितीय श्रेणी और 2 सामान्य द्बितीय श्रेणी समेत गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे.

Back to top button