मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा और अकोला एसपी अर्चित चांडक का सत्कार

गौरक्षण संस्था में दम्पति ने बेटे का किया तुलादान

अमरावती /दि.17 – मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक और उनके पति अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने स्थानीय गौरक्षण संस्था पहुंचकर अपने बेटे का तुलादान किया और गौमाता गुढ,ढेप का चारा खिलाकर सप्तगौमाता कि परिक्रमा की.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एड. आरबी अटल, सचिव दीपक मंत्री, श्याम भैया, ओमप्रकाश लड्ढा, मनोहर मालपानी, एड. विनोद लखोटिया, कमल सोनी, वसंत कलंत्री आदि सदस्यों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को अमरावती को हाल ही में वायू प्रदूषण में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी.

Back to top button