मनपा ने याद किया देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरु को
जयंती अवसर पर अभिवादन

अमरावती/दि.14- गुरुवार 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती निमित्त माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन मनपा में संपन्न हुआ. इस अवसर पर पंडीत जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख व उपायुक्त श्यामसुंदर देव के हस्ते किया गया. गुरुवार सुबह 11 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में हुए अभिवादनकार्यक्रम में उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर, मुख्यलेखापाल दत्तात्रय फिस्के, सहाय्यक आयुक्त भुषण पुसतकर, भुषण खडेकार, शिवा फुटाणे, विजय आवारे, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.





