मनपा पार्षदों को दस हजार का मानदेय और सौ रुपये भत्ता मिलेगा

राशि का निर्धारण श्रेणी के अनुसार

अमरावती/दि.14 -स्थानीय स्वशासन निकायों में पार्षद एक महत्वपूर्ण जन प्रतिनिधि होता है. महापालिका के तीनों स्तरों, महापालिका, नगरपालिका और नगर परिषद में, नागरिक मतदान के माध्यम से पार्षदों का चुनाव करते हैं. हालांकि, महापालिका में पार्षदों को 10,000 रुपये का मानदेय दिया जाता है. उन्हें प्रत्येक आम बैठक के लिए 100 रुपये का भत्ता भी मिलता है, साथ ही वार्ड विकास निधि के रूप में प्रति वर्ष 40 लाख रुपये प्राप्त होते हैं.
* वेतन नहीं, मानधन
तीनों संस्थाएं – महापालिका, नगर पालिका और नगर परिषद – पार्षदों को वेतन नहीं देतीं, बल्कि केवल मानदेय देती हैं. अमरावती महापालिका में पार्षदों को 10,000 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलता है.
* महापौर को मिलती है सुविधाएं
महापालिका में महापौर, उप महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, पार्टी नेता, विपक्ष के नेता, समूह नेता, जोन अध्यक्ष को अलग-अलग कार्यालय, वाहन और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं.
* राशि का निर्धारण श्रेणी के अनुसार
शहरी विकास विभाग महापालिका की श्रेणियों अ, ब, क, ड के अनुसार पार्षदों को मानदेय का भुगतान करता है. तदनुसार, अमरावती महापालिका में पार्षदों को 20,000 रुपये मिलते हैं. महापालिका, नगरपालिका और नगर परिषद में नगराध्यक्ष और पार्षद को मिलने वाले भत्ते और मानदेय करदाताओं के पैसों से दिए जाते हैं. इसके अलावा, उन्हें उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर भी खर्च होता है.
* समितियों पर प्राथमिकता
महापालिका में चाहे सत्ताधारी दल हो या विपक्षी दल, सदस्यों की संख्या के आधार पर विभिन्न समितियों में उनकी बात सुनी जाती है. इनमें कल्याण, शिक्षा, नगर सुधार समिति, महिला एवं बाल कल्याण समिति आदि शामिल हैं.
* 40 लाख वार्ड विकास निधि
सभागृह के निर्णय के अनुसार महापौर, उप महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्ष, पार्टी नेता, विपक्ष के नेता, समूह नेता, जोन अध्यक्ष को आपातकालीन निधि दी जाती है, जबकि प्रत्येक पार्षद को 40 लाख रुपये की वार्ड विकास निधि मिलती है.
* पार्षद यह विधायकी की पहली सीढी
महापालिका, नगर पालिका और नगर परिषद के पार्षद यानि विधायक बनने की दिशा में पहला कदम माने जाते हैं. महापौर, उप महापौर और नगर अध्यक्ष के पद भविष्य में विधायक बनने का मार्ग प्रशस्त करते हैं. राज्य में कई विधायकों ने अपने करियर की शुरुआत पार्षद के रूप में की है.
* जिले के पार्षदों को इतना मानदेय
-महापालिका: अमरावती नगर सेवकों को प्रति माह 10,000 रुपये का मानदेय देने का प्रावधान है.
-नगरपालिका: पार्षदों को अ, ब, क, ड श्रेणियों के अनुसार मानदेय दिया जाता है. आम तौर पर एक सभा के लिए 100 रुपये मिलते हैं.
-नगर परिषद: पार्षदों को मानदेय दिया जाता है. आमतौर पर उन्हें प्रति बैठक 100 रुपये मिलते हैं.
* वार्ड विकास निधि से विकास कार्य
पार्षद 40 लाख रुपये के विकास निधि से सडकों का निर्माण, नालियां, समाज मंदिर, पेविंग ब्लॉक आदि विकास काम कर सकते हैं.

Back to top button