महान गायकों की स्मृति में संगीतमय श्रद्धांजलि

जोशी हॉल में ‘तुमसे हो गया है प्यार...’ कार्यक्रम

* संगीत साधना कराओके क्लब एवं लायंस इंद्रपुरी का आयोजन
अमरावती/दि.31 -संगीत साधना कराओके क्लब एवं लायंस क्लब इंद्रपुरी अमरावती द्वारा संगीत जगत के महान गायकों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध गायक स्व. मुकेश, स्व. मोहम्मद रफी और स्व. किशोर कुमार की याद में अमरावती शहर के जोशी हॉल में ‘तुमसे हो गया है प्यार…’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगीत साधना कराओके क्लब के निदेशक चंद्रकांत पोपट, लायंस क्लब इंद्रपुरी अमरावती के अध्यक्ष भाऊलाल इंधाणे, सचिव प्रकाश तरडे और कोषाध्यक्ष ऍड. प्रशांत देशमुख इस कार्यक्रम के आयोजक थे.
इस कार्यक्रम में हरीना नेत्रदान समिति के रामप्रकाश गिल्ड़ा, शरद कासट, गोविंद कासट, प्रसिद्ध समाज सेवक हरप्रीत सिंह सलूजा, जोनल प्रेसिडेंट लायन्स क्लब भाऊलाल इंधाने, अध्यक्ष लायन्स क्लब इंद्रपुरी अमरावती पुष्पलता इंधाने, प्रकाश तराले, सचिव लायन्स क्लब, एड. प्रशांत देशमुख कोषाध्यक्ष लायन्स क्लब इंद्रपुरी अमरावती, राधा ढेकेकर, माधुरी धर्माले प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में इन तीनों दिग्गज गायकों के गीत प्रस्तुत किए गए. इनमें से 10 पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ गायन और 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मी वेशभूषा के लिए भी दिए गए. कार्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ फिल्म कॉस्ट्यूम पुरस्कार के विजेताओं में डॉ. वसंती कडु, दीक्षा राठौड़, शुभांगी मेटांगे, अमृता वाथोडकर, मंजूषा साबले, मुकेश राजदेव, अंबुसर उर्फ राजेश सेदानी, संजय कुलकर्णी, प्रोफेसर सिद्धार्थ रणवीर, राजेश किल्लेकर (आरके) शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ गायन का पुरस्कार देवेन्द्र ठाकरे, किशोर अंबुलकर, प्रकाश ढोले, सागर जयदे, वामन जवंजाल, अजय देशमुख, उषाकिरण विजेकर, सुमन भगत, संगीता ठाकरे और युगंधरा साउरकर को दिया गया.
कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए गीतों में कार्यक्रम का शीर्षक गीत हमको तुमसे हो गया है प्यार… चंद्रकांत पोपट, परेश शाह, दीपक उलेमाले, अमृता वाथोडकर, दीक्षा राठौड़ और युगंधरा सौरकर द्वारा समूह में प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा एक से बढकर एक सदाबहार गीत प्रस्तुत किये गये.
इस कार्यक्रम में चंद्रकांत पोपट, डॉ. वामन जवंजाल, मंजूषा साबले, डॉ. वासंती कडू, अंबुसर उर्फ राजेश सेदानी, महेंद्र शिंदे, रसिका देशमुख, प्रकाश तनवानी, संजय कुलकर्णी, सुनीता व्यास, चंद्रकांत गावंडे, प्रमोद नेतनराव, संजय कुलकर्णी, दीपक धानोरकर, अनिल सरदार, वर्षा सरदार, एकांश आचार्य, राजश्री बोरखडे, राजेश किल्लेकर, दीक्षा राठौड़, देवेंद्र ठाकरे, जान्हवी बल्लाल, वृषाली काले, रवि भैंसे, संगीता बोहरपी, अजय देशमुख, किरण गाडेकर, प्रकाश ढोले, संगीता ठाकरे, किशोर अंबुलकर, कल्याणी मुदलियार, उषाकिरण विजेकर, अमृता वाठोडकर, दीपक उलेमाले, मुकेश राजदेव, शुभांगी मेटांगे, वैभव कुबड़े, डॉ. सरिता कडू, प्रा. सिद्धार्थ गणवीर, सरोज गुप्ता, सुमन भगत, परेश शाह, मंदा हिवराले, भाऊराव चव्हाण, रश्मि सिंग, संजय बंठे, लता गुडधे, सागर जायदे, युगंधरा साऊरकर, लीना मनोहरे आदि गायकों का समावेश था. कार्यक्रम में नेत्रदान, देहदान और अंगदान जैसे विषयों पर भी जागरूकता की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगीत साधना कराओके क्लब के सह-निदेशक सुरेश वसानी, परेश शाहा, प्रकाश तनवानी, दीपक धानौरकर और मिस अपूर्वा साउरकर ने प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन कल्याणी मुदलियार ने किया.

Back to top button