लघु उद्योगों हेतु एनए की शर्त हटाई
सीएम देवेन्द्र फडणवीस का फैसला

मुंबई/दि. 19- सूक्ष्म और लघु उद्योगों, खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों हेतु जमीन की एनए की शर्त हटाने का निर्णय गुरूवार को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में संह्याद्री अतिथि गृह में हुई नीतिगत संशोधन बैठक में किया गया. जिससे समय की बचत होगी. उद्योग समय पर शुरू किए जा सकेंगे. यह अपेक्षा मुख्यमंत्री फडणवीस ने व्यक्त की.
* सीएम ने यह निर्देश दिए
बडे औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रीयल टाउनशिप विकसित करें
उद्योगों के आसपास निवास की सुविधा दें, जिससे श्रमिकों की कार्यक्षमता बढेगी.
टाउनशिप को संपूर्ण नागरी सुविधाएं एवं शहरी और गांवों के लोगों को मिलनेवाले सभी अधिकार दें.
कैंसर जैसी बीमारी कम करने पैलेटिव केयर नीति अंतर्गत आवश्यक प्रणाली विकसित करें.
* नई कल्पना लाए
सीएम फडणवीस ने उद्योगों में नये आयडिया लाने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 50% आयात शुल्क लागू कर दिया. ऐसे में प्रदेश से अमेरिका एक्सपोर्ट का घाटा पूर्ण करने के लिए नये आयडियाज आवश्यक है. सरकार उद्योगों के साथ है. सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम यूनिट को ऑनलाइन पोर्टल से भुगतान की सुविधा दी जा रही है. मार्केट की तलाश भी पर्यायी साधनों से होनी चाहिए. सागौन के देशांतर्गत डिमांड पूर्ण करने उसकी पैदावार बढाने के निर्देश भी सीएम फडणवीस ने दिए.





