नाफेड ने किया ज्वार खरिदी का शुभारंभ

विधायक तायडे ने किया किसानों का सत्कार

चांदुर बजार/ दि.20– नाफेड की ओर से ज्वार खरिदी का शुभारंभ किया गया. जिसमें ज्वार की फसल लेकर आनेवाले किसानों का विधायक प्रवीण तायडे के हस्ते सत्कार किया गया.
इस साल अचलपुर, चांदूर बजार तहसील अंतर्गत आनेवाले मंडलों में किसानों ने बडे पैमाने पर ज्वार की बुआई की थी. और ज्वार का उत्पादन भी प्रति हेक्टेअर 30 क्विंटल के लगभग होने के कारण ज्वार उत्पादक किसानों में हर्ष का माहौल है. लेकिन बाजार में ज्वार कम दाम में खरिदे जाने से किसान परेशान थे.
विधायक प्रवीण तायडे के प्रयास से नाफेड शासकीय खरिदी बिक्री संस्था की ओर से ज्वार खरिदी का श्ाुभारंभ किया गया. विधायक तायडे ने ज्वार लेकर आए किसानों का शाल, श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया. साथ ही आव्हान किया की. ज्वार नाफेड केंद्रों पर ही बेचे इस अवसर पर तहसीलदार रामदास शेलके, मनीष नागलिया, भाजपा तहसील अध्यक्ष रमेश तायवाडे, शहर अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद टीकू अहीर, विशाल तायवाडे, हर्षल धुने, अजिंक्य चुनडे उपस्थित थे.

Back to top button