नागपुरी गेट मनपा शाला परिसर बना कंपोस्ट डिपो

मोहम्मद जाकिर का कचरे से भरे ट्रक के सामने ठिया आंदोलन

* प्रवेशोत्सव के दिन प्रशासन का कराया ध्यानाकर्षण
* छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड का आरोप
अमरावती/दि.24-एक ओर जहां 23 जून को विद्यार्थियों के प्रवेशोत्सव पर उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, वहीं दूसरी ओर शहर के वलगांव रोड नागपुरी गेट स्थित महानगरपालिका के स्कूल क्रमांक 3 में बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य को लेकर आंदोलन किया गया. मनपा स्कूल नंबर का संपूर्ण परिसर गंदगी से बजबजाया है. इस शाला परिसर में अवैध रूप से कंपोस्ट (कचरा) डिपो बनाकर गंदगी और कचरा डाला जा रहा है. स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर हजरत बाबा ताजुद्दीन रुग्ण सेवा संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने कचरे से भरे मनपा के ट्रक के सामने बैठकर ठिया आंदोलन किया.
मोहम्मद जाकिर ने बताया कि मनपा स्कूल क्र. 3 में प्राथमिक शाला के छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल के साथ-साथ इस परिसर में स्वास्थ्य केंद्र भी है. किंतु उक्त परिसर के चहुंओर गंदगी और कचरे का अंबार लगा है. अवैध रूप से कचरा डिपो तैयार कर शहर का कचरा डाला जा रहा है. जहां-तहां कचरा फैलने से स्कूल के छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. इस समस्या के बारे में सांसद बलवंत वानखड़े, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, विधायक, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त से शिकायत की गई. इसके बाद तत्कालीन मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर जुर्माना लगाया था. इसके बावजूद यहां कचरा डाला जा रहा है. छात्रों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण होने से सोमवार को स्कूल के पहले दिन शाला परिसर में कचरा डालने का विरोध जताकर मोहम्मद जाकिर ने कचरे से भरे ट्रक के सामने बैठकर ठिया आंदोलन किया. आंदोलन की जानकारी मिलते ही मनपा के अधिकारी, कर्मचारी आंदोलन स्थल पहुंचे. उन्होंने मोहम्मद जाकिर को पर्यायी व्यवस्था के बाद से कचरा न डालने का आश्वासन दिया, लेकिन वे नहीं माने. जिससे यह आंदोलन कल देर शाम तक जारी रहा.

Back to top button