नरेश चौधरी, प्रकल्प राठी, संजय सुराणा, दिलीप लुनिया, शांतिलाल लुंकड निर्विरोध

सीसीसीए के द्विवार्षिक चुनाव

* शाम तक चुने जाएंगे 16 कार्यकारिणी सदस्य
* अनिल राठी और टीम बनी है चुनाव समिति में
* नवशक्ति सहित दो पैनल, स्वतंत्र भी खडे हैं उम्मीदवार
अमरावती/दि.27 – सेन्ट्रल सिने सर्किट एसो. के आज हो रहे द्विवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव हेतु समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शक क्षेत्र से नरेश चौधरी, प्रकल्प राठी, संजय सुराणा और शांतिलाल लुंकड एवं वितरक क्षेत्र से दिलीप लुनिया निर्विरोध चुने गए थे. यह जानकारी चुनाव अधिकारी एवं अमरावती के विजयश्री डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक अनिल राठी ने आज दोपहर ‘अमरावती मंडल’ को दी. उन्होंने बताया कि, दो पैनल के अलावा कुछ निर्दलीय भी कार्यकारिणी चुनाव के लिए मैदान में उतरे है. दोपहर 4 बजे के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा होने की संभावना उन्होंने जताई.
उल्लेखनीय है कि, अनिल राठी की टीम में चुनाव कार्य में सहयोग करनेवालों में सर्वश्री विपिनभाई गगलानी, संजय गुल्हाने, दीपक खत्री, प्रकाश भंडारी, सुरेश भगोनिया, कन्हैयालाल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल आदि का समावेश है. राठी ने बताया कि, दो वर्षों के लिए 16 सदस्यों कार्यकारिणी में चयन होता है. फिर वे बैठक कर अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए कार्यकारिणी सदस्यों में से बहुमत से चयन होता है. राठी ने बताया कि, लगभग 200 सभासद देश के 4 प्रांतों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र के सीसीसीए सभासद चुनाव में भाग लेने पहुंचे है. बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की जानकारी उन्होंने दी.
बैलेट पेपर होने के बावजूद आज ही शाम तक वोटों की गिनती कर परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि, राजकमल चौक स्थित राजकमल टॉकीज में होने जा रहे सीसीसीए के इलेक्शन में अब मैदान में वर्तमान अध्यक्ष लोकेंद्र जैन, शारंग चांडक, विनोद भंडारी, बसंतकुमार लड्ढा, संदीप जैन, चंद्रशेखर चौधरी, संदीप भंडारी, आदित्य चौकसे, अजीजुद्दीन जमीलद्दीन, कैलाशचंद्र शर्मा, आर. के. शारा, अमरावती के राहुल भंडारी निर्दलीय रुप से मैदान में उतरे हैं.

Back to top button