नवनीत राणा ने सासन रामापुर ग्रामवासियों को दिया आश्वासन पूर्ण किया
गांव में हाईमास्ट सौरदीप योजना का लोकार्पण

अमरावती /दि. 27 – श्रावण मास के सोमवार को, दर्यापुर तहसील के सासन रामापुर में भोगेश्वर महाराज अर्थात शंकराचार्य के नाम पर वार्षिक तीर्थयात्रा के अवसर पर हाईमास्ट सौर ऊर्जा प्रकाश योजना का उद्घाटन समारोह और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अत्यंत भक्तिमय एवं जनकल्याणकारी वातावरण में संपन्न हुआ.
सांसद नवनीत राणा की पहल पर तथा विधायक रवि राणा के सहयोग से स्वीकृत सोलर हाईमास्ट लाइट परियोजना का उद्घाटन सुनील राणा द्वारा ग्रामवासियों के भक्तों की उपस्थिति में किया गया, क्योंकि नवनीत राणा ने समय पर कार्य पूरा कर लिया था. स्व. नारायण ढोणे की सेवा परंपरा का सम्मान करते हुए, उनके पुत्र महादेवराव ढोणे को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया. उमेश ढोणे ने इस जनसेवा पहल में विशेष योगदान दिया. गांव को अंधकार से मुक्ति दिलाने के लिए लगाई गई दो हाईमास्ट लाइटें गांव की प्रगति का प्रतीक बन गई हैं और गांव का पंगत क्षेत्र अब जगमगा रहा है. इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया और निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं उपचार का लाभ उठाया. सेवा ही सच्ची भक्ति है के सिद्धांत पर आधारित यह पहल गांव के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गई है. ग्रामीणों, भोगेश्वर महाराज मंदिर के ट्रस्टियों, ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किए.





