बडनेरा रोड पर सजेगा नवरंग गरबा महोत्सव
70 हजार वर्ग फीट में कमर्शियल लुक किंतु देशज ट्रेडीशन

* महेश भवन के सामने इस बार 10 दिनों तक आयोजन
* पारंपरिक और भक्तिमय एवं संस्कृति व उल्लास का पर्व
* 22 को भव्य दिव्य प्रतिष्ठा और स्थापना
अमरावती/ दि. 19- बडनेरा रोड पर महेश भवन के सामने और भक्तिधाम के पास 70 हजार वर्गफीट के प्लॉट पर भव्य नवरंग गरबा महोत्सव आगामी सोमवार 22 सितंबर से प्रारंभ होने की जानकारी रितिक विनोद राजा ने दी. उन्होंने बताया कि कमर्शियल लुक किंतु संपूर्ण गुजराती परिवेश में रचा बसा गरबा रास यहां पहली बार आयोजित होने जा रहा है. जिसमें रोजाना थीम पर गरबा होगा. आयोजन के मीडिया पार्टनर पश्चिम विदर्भ के नंबर वन हिन्दी दैनिक अमरावती मंडल होेने की जानकारी भी रितिक राजा ने दी.
भक्ति, संस्कृति और उल्लास से भरपूर यह आयोजन रितिक विनोद राजा, योगेश राजा, राजकुमार ककरानिया, सौरभ गोलछा, तनय लोहिया, आदित्य ककरानिया, सागर खंडेलवाल, मोहित श्राफ, प्रथम शाह, यश पटवा, आशीष मूंधडा, सीए हर्ष शर्मा, एड. यश शर्मा, मीत राजा, सुजल राजा, अमित राजा, आनंद गोहिल, कुणाल जैन आदि द्बारा किया जा रहा है. नवरंग गरबा महोत्सव के पंडाल आच्छादन शुभ मुहूर्त में शुरू किया गया है और शहर भर में अपनी तरह के पहले आयोजन की सर्वत्र चर्चा है.
* पारंपरिक ढोल नगाडे के साथ आयोजन
नवरंग गरबा महोत्सव के रितिक राजा ने बताया कि नवरंग का गरबा रास पूर्ण ट्रेडीशनल है. पारंपरिक ढोल नगाडे की थाप पर यहां माता रानी की भक्ति, अर्चना होगी. गरबा गीत सोनल सालुंके और किरण सरवैया और अन्य प्रस्तुत करेंगे. जो विशेष रूप से बडोदरा से पधार रहे हैं. संचालन एंकरिंग श्लोकी करेगी. उन्होंने बताया कि संध्या और रात की महा आरती भी सभी 9 दिन नवरात्रि में की जायेगी. उन्होेंने आयोजन में गरबा रास प्रेमियों से आने की प्रार्थना की है.
150 फोकस, 25 सीसी टीवी
70 हजार वर्गफीट में विस्तृत नवरंग का गरबा रास हेतु भव्य प्रबंध किए गये हैं. 150 से अधिक फोकस लगाए गये हैं. उसी प्रकार 25 सीसी टीवी कैमरे से निगरानी रहेगी. 20 बाउंसर भी वहां तैनात रहेंगे. मुख्य रूप से पारंपरिक गरबा रास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. परंपरा पहले और बाकी सब बाते बाद में.
प्री-नवरात्रि वर्कशॉप
रितिक राजा ने बताया कि प्री- नवरात्रि वर्कशॉप को शानदार रिस्पॉन्स मिला. 200 से अधिक युवा युवतियों ने महेश भवन में रिषिकेश कडू, अंकित पारिसे, शैली चांडक, शिखा पनिया से गरबा रास के नये अंदाज सीखे. 19 और 20 को भी गरबा रास कार्यशालाएं जारी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के मीडिया पार्टनर अमरावती मंडल है. अमरावती मंंडल का शहर के दर्जनों गरबा रास आयोजनों मेें सहभाग रहता आया है. अमरावती की सांस्कृतिक पहचान बने गरबा रास के आयोजनों के साथ अमरावती मंडल सदैव जुडकर रहा है.





