लक्ष्मीनारायण दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मन रही नवरात्र

अमरावती /दि.26 – स्थानीय बच्छराज प्लॉट में रानी सतीधाम कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दुर्गा मंदिर में बडी धूमधाम के साथ नवरात्रौत्सव मनाया जा रहा है. इस मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं श्री दुर्गा माता के विग्रहों का आकर्षक श्रृंगार किया गया है. साथ ही मंदिर को भी बडे ही शानदार ढंग से सजाया गया है. झुनझुनवाला ट्रस्ट द्वारा स्थापित व संचालित इस मंदिर में पंडित अशोक जोशी द्वारा रोजाना सुबह-शाम नित्यनियम से पूरे विधिविधान के साथ श्री लक्ष्मीनारायण व दुर्गा माता की पूजा-अर्चना की जाती है. जिसमें परिसर के अनेकों भाविक-श्रद्धालु हिस्सा लेते है. साथ ही इस मंदिर में महाअष्टमी के पर्व पर कन्या भोज का आयोजन भी किया जाता है. जिसके उपरांत सभी भाविकों में प्रसाद वितरित किया जाता है.





