नीरज मल्टीपर्पज ने की ग्राहकों से ठगी
बैंक को ताला जडकर प्रबंधक फरार

नेरपिंगलाई/ दि. 4– 2- 3 वर्ष पहले स्थापित नीरज को-ऑप निधि इस बैंक ने नेरपिंगलाई के व्यापारी और गरीब किसानों के पैसे का अपहार किया है. लाखों रूपए से चपत लगा देने से लोगों का बैंक प्रणाली पर विश्वास खंडित होने की आशंका है. यहां कि शाखा को प्रबंधक पडोले ताला जडकर प्रबंधक फरार हो जाने की शिकायत पुलिस में की गई है.
शिरखेड के थानेदार सचिन लुले ने लगभग 1 करोड का घोटाला होने का अंदेशा जताते हुए अनुमति के लिए प्रकरण अपराध शाखा अमरावती को भेजे जाने की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि अनुमति के बाद इस मामले में अपराध दर्ज किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार खाता धारकों ने थाने में शिकायत दी. शिकायत में लोगों ने कहा कि वे प्रबंधक पडोले को खोज रहे हैं. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा. आर डी खाते में कई लोगों ने रकम जमा कराई. अब बैंक गत एक माह से पैसे नहीं दे रहा. कर्मचारियों ने हाथ खडे कर दिए है.





