‘ना राणा, ना पाना, सिर्फ कमल को लाना’
मंत्री आकाश फुंडकर का विधायक राणा पर सीधा हमला

* अमरावती में बीजेपी का आक्रामक चुनावी शंखनाद
अमरावती/दि.12 – अमरावती महानगरपालिका चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंचते ही राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है. विधायक रवी राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने खुलकर आक्रामक रुख अपना लिया है. भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के श्रम मंत्री आकाश फुंडकर ने रवी राणा पर सीधा निशाना साधा.
युवा स्वाभिमान पार्टी को मिले ‘पाना’ चुनाव चिह्न का उल्लेख करते हुए फुंडकर ने कहा कि, युति टूट चुकी है, अब ना राणा चाहिए, ना पाना, सिर्फ और सिर्फ कमल को ही चुनकर लाना है. मंत्री फुंडकर ने कहा कि अमरावती में भाजपा का ही महापौर बनना चाहिए और इसके लिए पार्टी के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं पर है.
* सांसद डॉ. बोंडे भी मैदान में, बिना नाम लिए राणा पर तंज
भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भी साईनगर में हुई प्रचार सभा में बिना नाम लिए रवी राणा को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, हमारे पास चारों उम्मीदवार असली कमल के हैं. जब ओरिजिनल हमारे पास है, तो किसी और का झंडा उधार लेने की जरूरत क्या है? बोंडे ने यह भी कहा कि कुछ लोग यह प्रचार कर रहे हैं कि युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार जीतने के बाद भाजपा में आ जाएंगे. इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि, जब राजकमल चौक पर दंगे भड़के थे, तब ये लोग कहां थे? उस समय हिंदुओं की रक्षा के लिए यही भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े थे. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी के भी आने या किसी भी अपील से फर्क नहीं पड़ेगा, अमरावती में भाजपा के ही चारों उम्मीदवारों को जिताया जाएगा.
* ओवैसी का भी तंज
भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी के बीच जारी टकराव पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी चुटकी ली. प्रचार सभा में बोलते हुए उन्होंने रवी राणा के ‘पाना’ चिह्न को मोदी का पत्ता बताते हुए तंज कसा. गौरतलब है कि युवा स्वाभिमान पार्टी ने 34 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें कई वार्डों में भाजपा और युवा स्वाभिमान पार्टी आमने-सामने हैं. इसी कारण भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए खुला और आक्रामक राजनीतिक संदेश देना शुरू कर दिया है.





