यंगस्टर में नया ट्रेंड, फेेक वेडिंग पार्टी 

शहरों में जेन-जी फन और सोशल मीडिया के लिए कर रहे अटेंड

अमरावती/दि.10 – शादी का माहौेल लोगों में गजब का उत्साह भर देता है. शादी के काम और जिम्मेदारियों के कारण कई लोग घर की शादी में एंजॉय भी नहीं कर पाते. लेकिन आप सोचिए शादी तो हो लेकिन कोई जिम्मेदारी न हो तो कैसा रहेगा? शादी हो और जिम्मेदारी ना हो यह वह सपना है जो भारत के किसी भी कोने  में बैठे जेन-जी देखते है यहां पूरे भारत की जेन-जी जनरेशन अभी सिर्फ यह सपना ही देख रहे है. वहीं बडे शहर की यंगस्टर्स इसे फेक वेडिंग पार्टी के जरिए पूरा कर रहे है.
दर असल, इन फेक वेडिंग्स में ना आसली दूल्हा होता है, ना दुल्हन, लेकिन  मेहंदी, ढोल, सजावट  से लेकर ढेर  सारी  मस्ती तक बाकी  हर चीज  बिल्कुल  असली  शादी जैसी  होती है.  ये ट्रेंड  तेजी  से पॉपुलर हो रहा है. जहां लोग सिर्फ फन और  सोशल मीडिया  कंटेंट के  लिए‘शादी’ अटेंड कर रहे है.
*रेस्तरां में शादी वाली पार्टी’ 
अक्सर यंगस्टर्स हमेशा शादी की थीम वाली पार्टी  करने का सपना देखते थें अब ऐसी पार्टियां उनके  सपने को पूरा  कर रही है. इन पार्टियों  में पार्टी  को ड्रेस  कोड देसी  को वेस्टर्न  आदि रहता है. इसी  के हिसाब  से यंगस्टर तैयार होकर इन पार्टियां में पहुंचते है.
 *बिल्कुल शादी  जैसा  ही डेकोरेशन 
पार्टी  के लिए रेस्तरां को पीले और गुलाबी रंग की डेकोरेशन और गेंदे  के फूलों से बिल्कुल शादी की तरह सजाया जाता है. वहां अलग-अलग स्पॉट्स  पर फोटो  बूथ्स भी बने हुए रहते है, जहां पर सभी फोटो क्लिक करा सकते थेे.इतना  ही नहीं  पार्टी में किसी असली शादी के संगीत फंक्शन की तरह मेहंदी  आर्टिस्ट भी मौजूद  रहते है. जो मेहमानों के हाथों में मेहंदी लगाते  रहते है. पार्टी में पंजाबी और हिंदी गानों को प्लेलिस्ट रहती है और ढोल वाले शादी के इस माहोेैल को और भी ज्यादा एनर्जेटिक बना देते है. हालांकि इन शादियों में दूल्हा और दुल्हन  नदारद रहते है.
मुंबई- पुणे में ऐसे  आयोजन  आम बात
दिल्ली-बेंग्लोर की तहत अब  महाराष्ट्र  के बडे  शहरों में भी इस तरह की बिना दूल्हे और दुल्हन  वाली फेक शादी  की पार्टियों  का आयोजन  होने  लगा है. इन पार्टियों  में  न केवल   जेन-जी, बल्कि 40 वर्ष  से उपर के लोग भी शामिल हो रहे है. वे अपने दोस्तों के साथ  मिलकर  नकली शादी  में असली जैसा  मजा  ले रहे है अगर आप भी इस तरह की किसी पार्टी  में शामिल  होने और  एंजॉय  करने का सोच रहे है. तो बता  दें ऐसी  पार्टियों  के लिए  आपको  ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन  करना  होता  है. रजिस्ट्रेशन  करना चाहिए  है रजिस्ट्रेशन  करने के लिए लगभग 550 की एंट्री फीस देनी होती है.
रिश्तो का कोई  भावनात्मक  संबंध नहीं 
शादियों में रिश्तो का भावनात्मक संबंध जुडा होता है, परंतु आजकल के युवा रिश्तो की भावनाओं से दूर रहते है. इसके  चलते वे शादी से दूर रहते है. लेकिन उनके मन में ऐसी शादियों  का हिस्सा बनने की इच्छा रहती है. इसके चलते उनकी इसी इच्छा को पूरा  करने की लिए ऐसे आयोजन  किए जाते है. इसमें शादी नही सिर्फ इंजॉमेंट  ही रहता है.
 पारंपारिक  पोशाक, गहने भी
इन पार्टियों में शामिल  होनेवाले लडके शादी के समान ही पारंपारिक पोशाक शेरवानी या कुर्ता-पाजामा पहन कर आते है. वहीें लडकिंया लहंगा, साडी और अलग- अलग गहने पहनकर  आती है. सोशल मीडिया पर भी ऐसी पार्टियां का निमंत्रण दिया  जाता हेै. प्री-वेडिंग शूट्स, फेक विवाह संस्कार, थीम बेस्ड फोटो बूथ और डीजे नाइट का इन पार्टियों में समावेश होता है. ऐसी पार्टियों में सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए स्पेशल रील, स्टोरी व क्लिप्स शूट किए जाते है.
 *उम्रभर  याद रहती है. ऐसी पार्टियां 
घर में किसी शादी के होने का इंतजार करते बेैठे रहने की अपेक्षा ऐसी पार्टियों के जरिए एक विशेष शादी समारोह का आयोजन किया जाता है. इस फेक  वेडिंग पार्टी  में यंगस्टर्स  अपने दोस्तों के साथ तैयार होकर पहुंचते है और शादी को इंजॉय  करते है. ऐसी पार्टियोे की याद उम्रभर आपको तरोताजा रखती है. यहां शादी संबंधी किसी काम की कोई जिम्मेदारी  नही होती है. इसमेंं  तैयार होकर हिस्सा ही लेना पडता हेै और ऐसी पाटिर्ंया जीवनभर याद भी रहती हेै.
Back to top button