उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपी ऑटो चालक को जमानत नहीं

मुंबई /दि.10 – अमरावती में 2022 में दवाई विक्रेता उमेश कोल्हे के हत्याकांड में गिरफ्तार रिक्शा चालक की जमानत याचिका न्यायालय ने खारीज कर दी है.
भाजपा नेता नुपूर शर्मा केे आपत्तिजनक वक्तव्य की पोस्ट उमेश कोल्हे ने सोशल मीडिया पर शेअर की थी. इस कारण विशेष समुदाय के गिरोह ने उसकी हत्या कर दी थी. गिरफ्तार 11 लोगोें में से एक आरोपी शेख शकील की जमानत याचिका एमआईए की विशेष न्यायालय ने खारीज कर दी. 20 जून 2022 को पहला प्रयास विफल होने के बाद आरोपियों ने दूसरे ही दिन उमेश कोल्हे की हत्या कर दी ऐसा न्यायाधीश ने दर्ज किया.

Back to top button