लैंगिक अत्याचार के निर्वस्त्र फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल
पीडिता पर अत्याचार करनेवाला और फोटो निकालने वाला नामजद

* धारणी तहसील की घटना
अमरावती/दि.12- शादी का प्रलोभन देकर एक 31 वर्षीय महिला के साथ शारीरिक संबंध प्रस्थापित करनेवाले और इस लैंगिक शोषण के फोटो निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल करनेवाले युवक के खिलाफ पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह घटना धारणी तहसील की हैं.
जानकारी के मुताबिक मेलघाट के चिखलदरा तहसील में रहनेवाले अमन नामक युवक के एक 31 वर्षीय महिला के साथ प्रेम संबंध थे. 1 अक्तूबर 2023 से स्थापित हुए प्रेम संबंधों के चलते अमन ने उसे शादी का प्रलोभन देकर महिला के घर में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किए. अमन 30 दिसंबर 2025 तक अनेक बार पीडिता के घर पहुंचकर लैंगिक अत्याचार करता रहा. इन शारीरिक संबंधों के निर्वस्त्र फोटो चिखलदरा तहसील में रहनेवाले आयुष नामक युवक ने निकाले और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. यह बात पीडिता को पता चलने पर उसने रविवार 11 जनवरी को धारणी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमन राजेश शेलेकर (23) और आयुष सोहम मेटकर (24) के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (एम), 69, 3 (5) और सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





