29 गौवंश के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा की गौवंश तस्करी पर बडी कार्रवाई

* राजपूत ढाबे से लालखडी रोड पर दी गई थी दबिश,
* दोआरोपी हुए फरार, सरगर्मी से तलाश जारी
अमरावती/दि.11 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपूत ढाबा से लालखडी रोड के बीच छापामार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा के दल ने गौवंश तस्करी कर रहे ट्रक को रुकवाया और ट्रक में लदे 29 गौवंशीय जानवरों को छुडाते हुए सकुशल अपने कब्जे में लिया. इस समय अपराध शाखा के दल ने गौवंश तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. वहीं दो आरोपी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी अब सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा के दल को गुप्त सूचना मिली थी कि, आज सुबह 9 बजे के आसपास नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपूत ढाबा से लालखडी रोड की ओर एक ट्रक में लादकर गौवंशीय जानवरों को ले जाया जा रहा है, जिसके चलते अपराध शाखा के दल ने पहले से ही लालखडी रोड पर अपना जाल बिछा दिया था और संदिग्ध ट्रक को आता देख उसे रुकवाकर तलाशी ली गई. तो ट्रक के पिछले हिस्से में 29 गौवंशीय जानवर निर्दयतापूर्वक ठुंसे हुए दिखाई दिए. जिसके चलते पुलिस ने ट्रक में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति को तुरंत अपनी हिरासत में लिया. जबकि इस समय तक अन्य दो लोग मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए थे, जिनकी अब पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई के तुरंत बाद पुलिस ने जब्ती पंचनामा तैयार करते हुए सभी गौवंश को गौरक्षण संस्था के सुपूर्द किया तथा पकडे गए आरोपी व जब्त ट्रक को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया, मामले में जांच जारी है.





