भीषण दुर्घटना में एक मृत, दो घायल

नागपुर /दि.21 – नागपुर- जबलपुर महामार्ग पर हरणाकुंड कट्टा शिवार में तडके 3.30 बजे के दौरान हुई भीषण दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गए. मृतक का नाम देवलापार निवासी साकिर समशेर अली (36) है. जबकि घायलों के नाम विजय सोदराम कुमरे (35) और विलास चरण कोडवते (28) हैं.
जानकारी के मुताबिक साकीर अली, देवलापार के व्यापारी हेमंतकुमार जैन के वाहन क्रमांक एमएच 40/ वाय 4009 का चालक था. शुक्रवार की शाम नागपुर से किराणा साहित्य लेकर वापिस लौटते समय देवलापार से 4 किमी दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40/बी.एल.2512 में खराबी आने से उसकी गति धीमी हो गई. ऐसे में पीछे से आ रहे आयशर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में साकीर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. उसका शव ट्रक में फंस गया था. इस कारण उसे बाहर निकालने के लिए अथक परिश्रम करना पडा. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. देवलापार पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button