सूरत के लिए बडनेरा से और एक ट्रेन
प्रत्येक शनिवार जाएगी, सांसद बोंडे ने दिखाई हरी झंडी

* लोको पायलट का किया सत्कार
अमरावती /दि.30 – हीरों और कपडे के व्यापार के लिए प्रसिध्द सूरत शहर जाने के लिए बडनेरा से एक और गाडी उपलब्ध हो गयी है. ओडीसा के ब्रम्हपुर से उधना/ सूरत यह साप्ताहिक ट्रेन 19021 / 19022 शुरू हुई है. ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना किया.
बडनेरा स्टेशन पर राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने गाडी को हरी झंडी दखाई. लोको पायलट का सत्कार भी किया. इस समय शिवराय कुलकर्णी, झेड आरयूसीसी सदस्य रमेश वर्हाडे, पदाधिकारी राहुल जाधव, किशोर जाधव, उमेश नीलगिरि, नरेश डमी, गौरव बान्ते, अमोल यादव, तुषार अंभोरे, विश्वजीत डुमरे, रविकिरण वाघमारे, बडनेरा के स्टेशन प्रबंधक चंदन खेडे, पुनवटकर उपस्थित थे.
सूरत के लिए अमरावती स्टेशन से सप्ताह में तीन दिन सीधी ट्रेन है. जो मॉडल स्टेशन से जाती है. अब शाम के समय भी सूरत जाना सहज संभव हुआ है. कई दिनों से संध्यासमय सूरत गाडी की डिमांड की जा रही थी, वह डिमांड पूर्ण हो गई है. बडनेरा से जनरल कोच का किराया 495 और स्लीपर का टिकट 795 रूपए है. शाम 5 बजे ट्रेन बडनेरा से जाती है. उसमें 8 स्लीपर क्लास, 11 जनरल सेकंड क्लास, पॅन्ट्री कार, 2 एसएलआर कोच है. यह यात्री गाडी 1700 किमी का फासला तय करती है.





