कार दुर्घटना में एक की मौत, सात घायल
वाशिम जिले के बाभुलगांव फाटा की घटना

वाशिम/दि.5 – वाशिम से अनसिंग दिशा की तरफ जाते समय संतुलन बिगडने से हुई दुर्घटना में अनसिंग ग्राम के एक युवक की मृत्यु हो गई तथा सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना वाशिम-अनसिंग मार्ग के बाभुलगांव फाटा के पास शनिवार 3 जनवरी को घटित हुई. इस दुर्घटना में अभय शिवाजी सातव (26) नाम युवक की मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक अनसिंग ग्राम में रहनेवाले कुछ युवक एमएच 46/बीवी 0374 क्रमांक की टाटा कंपनी की कार से वाशिम गए थे. वाशिम का काम निपटाने के बाद सभी लोग अपने गांव वापस लौट रहे थे तब बाभुलगांव फाटा के पास कार चालक का संतुलन बिगड गया और तेज रफ्तार से दौड रही कार सडक किनारे जोर से टकरा गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का भारी मात्रा में नुकसान हो गया. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अभय सातव की मृत्यु हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल की तरफ नागरिक दौड पडे. घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए वाशिम के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. इस दुर्घटना में घायलों के नाम ओम चंद्रवंशी, पवन नाले, विकास गोरे, गणेश राउत, सागर गव्हाले, अक्षय कदम, और गणेश गाडे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा. दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार में कार रहने से चालक का संतुलन बिगडने की संभावना दर्शायी जा रही हैं. मृतक अभय सातव के पीछे माता-पिता, पत्नी, बहन और 2 माह के बेटे का भरापूरा परिवार है. इस घटना से अनसिंग ग्राम में शोक व्याप्त हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





