इकलौता पोता मृत, दादी ने भी रो रो कर त्यागे प्राण

अक्कलकोट/ दि. 13- तहसील के हन्नूर गांव के पास सडक दुर्घटना में पोते की मृत्यु हो गई. पोते की लाश देखकर दादी फफक- फफक रो पडी और उसकी भी जान चली गई. यह घटना देख सुनकर समस्त जिले में हर कोई द्रवित हो गया है. मृत पोते का नाम आदित्य वनमाने है. वह स्कूल छूटने के बाद लौट रहा था. कार चालक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. पीछे बैठा आदित्य की मृत्यु हो गई. उसका शव देख उसकी दादी जनाबाई वनमाने चीख- चीख कर रो पडी. बुजुर्ग महिला को स्मशान में ही दिल का तेज दौरा पडा और उनकी भी मृत्यु हो गई. वनमाने परिवार पर दादी पोते का अंतिम संस्कार एक साथ करने की नौबत आयी.

Back to top button