शहर के क्रिकेटर जीतेश पर अवसर भुनाने का मौका

मत चूको ....

* एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चयन
अमरावती/ दि. 20-अमरावती शहर के मूल निवासी जीतेश शर्मा का एशिया कप के लिए भारतीय दल में चयन होने से स्थानीय खेल प्रेमियों में जहां आनंदमय वातावरण है. वहीं खेल के जानकारों ने अपेक्षा जताई कि जीतेश को अवसर मिलने पर मत चूको चौहान… जैसी स्थिति रहेगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जीतेश अपनी विकेट कीपिंग और धुआंधार बल्लेबाजी से खेल प्रेमियों का दिल जीत लेंगे.
जीतेश शर्मा को पहले भी टीम इंडिया में स्थान मिला है. वह टीम के कुछ विदेशी दौरे कर चुके हैं. अगले सितंबर माह में दुबई में होने जा रही एशिया कप प्रतियोगिता में जीतेश को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अजीत आगरकर के नेतृत्व वाले चयन बोर्ड ने स्थान दिया ह््ै. अब जीतेश को यह अवसर भुनाना होगा. उसे मौका मिलते ही टीम इंडिया के लिए ताबडतोड बल्लेबाजी का जौहर दिखाने के साथ धोनी जैसी विकेट कीपिंग कर दिखानी होगी. उसका सीधा मुकाबला संजू सैमसन से हैं जो आयपीएल में धुआंधार खेल दिखा चुके हैं. जीतेश के लिए पिछला आयपीएल सीजन उतना श्रेष्ठ नहीं रहा. फिर भी उसे विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में चांस देने की बात मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कही है.
विदर्भ की टीम के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी और चैम्पियन्स ट्रॉफी खेल चुके जीतेश शर्मा से अमरावती लोगों को काफी उम्मीदे हैं. उनसे टी- 20 में प्रदर्शन दोहराने की आशाएं सभी को है. जीतेश के साथ हनुमान अखाडे के साथ ही वीसीए के जामठा स्टेडियम में खूब प्रैक्टीस कर चुके अपूर्व वानखडे तथा अन्य क्रिकेटर्स चाहते हैं कि दुबई की सपाट पिचों पर जीतेश छक्के चौकों की झडी लगा दें. टीम की विजय में महत्वपूर्ण योगदान करें. सभी आशा कर रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में जीतेश को चांस मिला है. यह अवसर उसे निश्चित ही भुनाना होगा. हालांकि कुछ पूर्व साथियों ने संजू सैमसन के रहते जीतेश के फाइनल इलेवन में शामिल होने पर संदेह भी व्यक्त किया है. फिर भी चाहनेवाले अपने अमरावती के जीतेश को दुबई में छक्के चौके उडाते देखना चाहते हैं.

Back to top button