अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ताम्हिणी घाट में बस का एक्सिडेंट, दो की मृत्यु

55 घायल, कोकण जा रही बस पलटी

रायगढ/दि. 30- ताम्हिणी घाट में शनिवार सुबह पुणे से कोकण जा रही निजी बस के उलट जाने से बडी दुर्घटना हो गई. हादसे में दो महिला यात्रियों की मृत्यु हो जाने का समाचार है. 55 अन्य मुसाफिर जख्मी हो गए हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर सैर पर यह लोग जा रहे थे. एक तीखे मोड पर बस से नियंत्रण छूट गया और वह सडक किनारे उलट गई. हरीहरेश्वर जाते समय दुर्घटना होने की जानकारी दी गई. सुबह 7.30 बजे के दौरान हादसा होने की खबर मिलते ही महाड, माणगांव से एम्बुलेंस घटनास्थल भेजी गई. मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया था. थानेदार राजेंद्र पाटिल मौके पर पहुंचे थे.

Back to top button