अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

देशमुख को टॉर्चर कर मारा

शरीर पर छप्पन घाव

* सांसद सोनावने का दावा
बीड./दि.25 – सांसद बजरंग सोनावने ने आरोप लगाया कि, मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख को बुरी तरह टॉर्चर कर उनका कत्ल किया गया. देशमुख के शरीर पर छप्पन घाव मिलने का दावा कर सांसद ने कहा कि, पुलिस ने समय पर एक्शन लिया होता, तो इतनी बडी वारदात टाली जा सकती थी. सोनावने ने यह भी दावा किया कि, गांव के लोग देशमुख की सहायता के लिए आगे आये तो उन्हें भी पीटा गया. उन्होंने पुलिस पर काफी आरोप किये.
राकांपा सांसद ने कहा कि, सोनवने नाम के गार्ड को पुलिस में शिकायत करने जाने पर 4 घंटे बैठाये रखा और उसकी शिकायत पर लीपापोती की गई. आरोपियों को 9 तारीख को गिरफ्तार बताया गया. फिर उनकी जमानत भी हो गई. सोनवने ने कहा कि, इसके लिए किस का फोन आया था, इसकी भी जांच होनी चाहिए. सांसद ने कहा कि, यह हप्ताखोरी से जुडा मामला है. लेकिन इसे अलग स्वरुप दिया गया. उन्होनेें पीएसआई पाटिल के इस प्रकरण में लिप्त होने संबंधी सवाल उठाये. सांसद ने यह भी कहा कि, संतोष देशमुख की हत्या का समाचार सुनते ही उन्हेें भी तगडा आघात लगा था.

Back to top button