मुंबई /दि. 23- भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना उबाठा के उद्धव ठाकरे पर ताना मारते हुए कहा कि, उद्धव ठाकरे को खाद के रेट पता है क्या? वे विदर्भ की सभा में प्रधानमंत्री मोदी पर हास्यास्पद आरोप कर रहे हैं. पाटिल ने कहा कि, खाद पर पांच प्रतिशत जीएसटी है. आपूर्ति से लेकर किसान तक वह कम होते जाता है. खाद पर 300-400 रुपए जीएसटी किसानों को देनी होती है. किसानों को सम्मान निधि के रुप में 6 हजार रुपए मिलते है. अल्पभूधारक किसान, गरीब, खेतिहर मजदूर को एक लाख का खाद नहीं लेना पडता. 45 किलो की एक बैग लेने पर उसे 266 रुपए देना पडता है. कंपनी को अनुदान के रुप में सरकार 1561 रुपए अदा करती है. पाटिल ने कहा कि, उद्धव ठाकरे को खेती किसानी के बारे में कुछ नहीं पता. पाटिल ने कहा कि, एक लाख का खाद खरीदनेवाला किसान बडा होता है. उसे किसान सम्मान निधि में पैसे भी नहीं मिलते. उद्धव ठाकरे सोमवार को अमरावती आए तो उन्होंने कहा था कि, किसान एक लाख का खाद लेता है तो उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी के हिसाब से 18 हजार रुपए टैक्स लगता है. उसी में से 6 हजार रुपए सरकार सम्मान निधि के रुप में लौटा रही है. उपकार बता रही है.
चंद्रकांत दादा ने सवाल किया कि, उद्धव ठाकरे ने कभी खेतीबाडी की है क्या? खाद की कीमत उन्हें पता है क्या? खाद पर कितनी जीएसटी है, यह भी उद्धव ठाकरे को मालूम है क्या? रासायनिक खाद पर पांच प्रतिशत जीएसटी है. प्रत्यक्ष में 1900 रुपए के बैग पर 266 रुपए देना पडता है. पाटिल ने कहा कि, अच्छा हुआ ठाकरे के कारण किसानों को असली रेट पता चल गया.