अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बीड जिले में किसान संतप्त, सरकारी कार्यालय में पैसों की बौछार

500 की नकली कोरी नोटों के बंडल खोले

बीड /दि.27- बीड जिले के पाटोदा पंचायत समिति के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए यहां के किसानों ने नोटों के बंडल कार्यालय में खोलकर उडाये दिखाई दिये. पंचायत समिति कार्यालय को 50 लाख का देहदान, सुटेल ग्रहण ऐसे नारेबाजी करते हुए किसानों ने यहां के अधिकारियों से हो रही परेशानी पर रोष व्यक्त किया.
किसानों को कुएं देने के लिए और नागरिकों को घरकुल देने के लिए अधिकारी पैसों की मांग करते है, ऐसा किसानों ने इस अवसर पर कहा. पाटोदा पंचायत समिति में पैसे दिये बगैर काम न होने का आरोप करते हुए कुछ किसानों ने कार्यालय में ही नकली नोटों की बौछार की. यहां के प्रशासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को किसानों के काम करने के लिए पैसे चाहिए, ऐसा आरोप भी इस अवसर पर किया गया. किसानों ने नकली नोटों के बंडल लाकर उसे पंचायत समिति कार्यालय में रखा और प्रशासन का निषेध किया. बीड पाटोदा पंचायत समिति की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसानों द्वारा किये गये इस आंदोलन के कारण पाटोदा पंचायत समिति का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. इस आंदोलन के बाद अधिकारी खामोश बैठे दिखाई दे रहे है.

Back to top button