अन्य शहरमुख्य समाचार

सडक हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत

बीड-नगर मार्ग पर भीषण दुर्घटना

बीड/दि.12– यहां के ख्यातनाम भवन निर्माण व्यवसायी शंकरसेठ टेकवानी का परिवार अहमदनगर जाते समय भीषण सडक हादसे का शिकार हो गया. शंकरसेठ टेकवानी अपने दो भाईयों व दो भतीजों के साथ अपनी क्रेटा कार में सवार होकर बुधवार की शाम अहमदनगर जाने हेतु निकले थे. रात करीब 10 बजे के आसपास धामणगांव के निकट वाहन चालक का कार से नियंत्रण छूट गया और यह कार रास्ते के किनारे गहरे गढ्ढे में जाकर गिर पडी. इस हादसे में शंकरसेठ टेकवानी (55) उनके दो भाई सुनील टेकवानी व शंकर टेकवानी तथा भतीजे लखन टेकवानी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक अन्य भतीजा निरज टेकवानी बाल-बाल बच गया. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि, वाहन में सवार इन पांचों लोगों में से कार कौन चला रहा था.

Back to top button