अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
विदर्भ में ओलावृष्टि तथा मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मुंबई/दि.25 – राज्य में इस समय बदरीले मौसम की वजह से तापमान में लगातार उतार-चढाव हो रहा है. मौसम विभाग ने विदर्भ में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. वहीं मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में बिजली की तेज गडगडाहटों के बीच पानी बरसने का अनुमान जताते हुए जलगांव, अहमदनगर, पुणे व छत्रपति संभाजी नगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कोंकण सहित मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग के ग्रीष्मलहर आने की संभावना जताई जा रही है.