अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरपंच के हत्यारों को फांसी दें

मनोज जरांगे की मांग

* संतोष देशमुख हत्याकांड
बीड/ दि. 12- केज तहसील के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख की अपहरण कर जघन्य हत्या का प्रकरण फास्ट्र ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे ने की. जरांगे ने यहां देशमुख परिवार को सांत्वना देकर ग्रामीणों से संवाद किया. जरांगे ने आरोप लगाया कि संतोष देशमुख का परिवार सडक पर आ गया है. जबकि आरोपी अभी फरार बताया जा रहा. परिवार में हत्या प्रकरण की सीआयडी जांच की मांग की है. जरांगे ने कहा कि प्रकरण दबाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. किसी भी जाति के आरोपियों को बचाने का प्रयास नहीं होना चाहिए.
जरांगे ने कहा कि लोग न्याय के लिए सडकों पर उतरेंगे. यह रास्ता रोको नहीं है. सरकार को इस बारे में विचार करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे बीत जाने पर भी अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ है.

Back to top button